बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- विकास भवन के समाज कल्याण विभाग में बीते एक साल से प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना" सरकारी फाइलों में दम तोड़ती नजर आ रही है। एक साल से जिले की 3026 महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। लगातार विकास भवन के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। लेकिन विभाग द्वारा उनको सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही हैं। विभाग के आलाधिकारी इसे बजट न होने का हवाला दे रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा समाज कल्याण विभाग को सौंपा है। इसमें परिवार के 18 से 60 साल के मुखिया महिला या पुरुष की मौत के बाद उनके आश्रितों को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद 30 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं। वहीं, परिवार के मुखिया की पहले मृत्यु हो गई है और विधवा की मृत्यु होती है तो भी इसका लाभ म...