विकासनगर, सितम्बर 28 -- चकराता में विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश जोशी के नेतृत्व में 30 से अधिक पालतू और स्ट्रीट डॉग्स को एंटी रेबीज के टीके लगाए गए। छावनी क्षेत्र में आयोजित मुफ्त रेबीज वेक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ करते हुए टीम ने चकराता बाजार के विभिन्न हिस्सों में जाकर कुत्तों का टीकाकरण किया। डॉ. जोशी ने बताया कि रेबीज एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जो संक्रमित कुत्तों के काटने से फैलती है। उन्होंने पालतू कुत्तों का नियमित वार्षिक टीकाकरण आवश्यक बताया और लोगों को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया। टीकाकरण के बाद, डॉ. जोशी ने सावड़ा के बंद पड़े पशु सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और बताया कि यहां डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। केंद्र का जीर्णोद्धार 10 अक्टूबर तक पूरा कर पुनः शुरू किया जाएगा। इस दौरान छा...