गुड़गांव, अक्टूबर 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित जॉन हॉल में आयोजित पाँच दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का दूसरा दिन बच्चों की रचनात्मकता और ऊर्जा के नाम रहा। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशों के तहत, उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे इस महोत्सव में कुल 30 स्कूलों के 250 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से स्केचिंग ऑन द स्पॉट, ग्रुप डांस, सोलो क्लासिकल डांस, सोलो सॉन्ग, क्ले मॉडलिंग और प्रश्नोत्तरी शामिल थीं। नन्हें कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से दर्शकों और निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सोनीपत की जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती विशेष रूप से उपस्थित रहीं।...