पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 30 मई से 31 मई तक झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। हालांकि इंडेक्स के अनुसार 29 मई को भी कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार बने हुए हैं। इसके बाद पहले जून से 3 जून तक एक दो स्थानों पर वर्षा के आसार हैं तो इसके साथ वज्रपात और आकाशीय बिजली के भी आसार से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय जानकार बताते हैं कि 4 जून या 5 जून से सीमांचल समेत पूरे हिमालय की तराई के क्षेत्र में मानसून का प्रवेश हो जाएगा और इस प्रकार प्री-मानसून से लेकर सामान्य मानसून की वर्षा लगातार हो जाएगी। इधर बुधवार को ट्रेस रेनफॉल रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान बुधवार की सुबह क...