बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी हो गया है। अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रीति जायसवाल ने बताया कि पुनरीक्षण का कार्य 30 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इसके बाद छह नवंबर तक फार्म 19 का प्रार्थना पत्र जमा किया जा सकेगा। मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...