गिरडीह, अप्रैल 27 -- गिरिडीह। गिरिडीह में 30 अप्रैल से 06 मई तक मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगेगा। शंकर नेत्रालय, बोक्सा ट्रस्ट और नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के सहयोग से शिविर टुंडी रोड मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में लगाया जाएगा। शनिवार को इसे सफल बनाने को झामुमो की बैठक सर्किट हाउस में हुई। जिसकी अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि इस शिविर में मोतियाबिंद का इलाज देश के अच्छे चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जाना है। देश के प्रतिष्ठित शंकर नेत्रालय ने बोक्सा ट्रस्ट बोकारो और नगर मंत्री सुदिव्य कुमार के सहयोग से यह शिविर लगा रहा है। कहा कि झामुमो के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात को देखें कि उनके वार्ड या मोहल्ले में कोई भी मरीज, जो मोतियाबिंद का ऑपरेशन पैसे के अभाव में नह...