बहराइच, अगस्त 19 -- बहराइच। जिला अग्रणी बैक प्रबन्धक जितेन्द्र मसंद ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले की सभी 1041 ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन की योजनाओं के संतृप्तिकरण का अभियान संचालित किया जा रहा हैं। जिसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में पुनः केवाईसी के संवेदीकरण हेतु सभी बैंकों द्वारा एक राज्यव्यापी अभियान चलाया जारहा है। मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना ताकि वित्तीय सेवाएं सीधे लाभार्थियों को मिल सकें। अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से 5000 मासिक पेंशन प्राप्त होती है। इसमें बैंक/डाकघर खाता और ऑटो डेबिट आवश्यक है। योजना में जीवनसाथी और नॉमिनी को भी लाभ प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...