बस्ती, जून 3 -- बस्ती। डीएम ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु में भारतीय मेजर काफ मछलियां कतला, रोहू, नैन, विदेशी प्रजाति की मछलियां, ग्रास कार्प, सिल्वर कार्प, कामन कार्प मछलियां प्रजनन करती हैं। ऐसे में मछलियों के संवर्धन और संरक्षण के लिए मत्स्य संरक्षण अधिनियम के तहत 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक मछलियों के पकड़ने, नष्ट करने व शिकार करने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इस अवधि में नदियों से मछली एवं मत्स्य बीज के शिकारमाही करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...