कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कंसीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी सर्वोच्च न्यायालय के तत्वाधान में देश में एक जुलाई से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इसका उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...