कटिहार, जून 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत यूडायस 2025-26 के लिए स्कूल, शिक्षक और छात्र प्रोफाइल की ऑनलाइन प्रविष्टि अनिवार्य कर दी गई है। इस कार्य को जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को 30 सितंबर तक हर हाल में पूरा करना होगा। इसमें स्कूल की आधारभूत सुविधाएं, शिक्षकों की स्थिति, विद्यार्थियों के नामांकन, वर्गोन्नति और दिव्यांग बच्चों से जुड़े विस्तृत आंकड़े शामिल होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर बच्चों के प्रमोशन से लेकर नये नामांकन तक की एंट्री जरूरी है। यह कार्य केवल डेटा प्रविष्टि नहीं, बल्कि छात्रवृत्तियों, संसाधन आवंटन और योजनाओं के क्रियान्वयन से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंज...