बांदा, जुलाई 6 -- बांदा। संवाददाता विशेष मध्यस्थता अभियान को सफल बनाये जाने के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला जज देवेंद्र सिंह ने विश्राम कक्ष में बैठक की। बताया अभियान एक जुलाई से शुरू है। 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा। वादकारियों एवं विधि व्यवसायियों से यह अपील हैं कि वे अपने-अपने प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालयों में माह जुलाई के अन्दर जमा कराकर इस अभियान का लाभ उठाकर एवं अपने मामलों का निस्तारण मध्यस्थता के आधार पर करा सकते हैं। इस दौरान मुकेश कुमार सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, चन्द्रपाल द्वितीय अपर जिला जज प्रथम, डा. विकास श्रीवास्तव अपर जिला जज एससी/एसटी, छोटेलाल यादव अपर जिला जज डीएए एक्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...