अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग न्यायालयों में लंबित मामलों का निस्तारण कराने के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत एक जुलाई को हुई थी, जो 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावे, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा विवाद, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण आदि के मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर कराया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालीन सचिव नितिन श्रीवास्तव ने अपील की है कि वाद का निस्तारण कराने के लिए संबंधित न्यायालय या दीवानी न्यायालय में एडीआर भवन स्थित जिला मध्यस्थता व सुलह केंद्र में उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...