आगरा, सितम्बर 26 -- प्रसार केंद्र एवं मुख्य केंद्र पद के लिए 30 सितंबर को नुनिहाई स्थित राजकीय चर्म संस्थान में साक्षात्कार होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं। राजकीय चर्म संस्थान के प्रधानाचार्य/ मुख्य प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर ने बताया कि फुटवियर मेकिंग (मुख्य केंद्र), लैदर गुड्स एवं फुटवियर मेकिंग (मुख्य केंद्र), हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग (मुख्य केंद्र), इलेक्ट्रीशियन (प्रसार केंद्र), ब्यूटीशियन एंड हेयर ड्रेसिंग (प्रसार केंद्र), लेडीज कटिंग एंड टेलरिंग (प्रसार केंद्र), कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग (प्रसार केंद्र) तथा कम्प्यूटर मेंटिनेंस (प्रसार केंद्र) ट्रेनर के एक-एक पदों के लिए आवेदन आमत्रित किया गया। न्यूनतम अनिवार्य शैक्षिक योग्यता सम्बन्धित विषय में राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप...