गढ़वा, जुलाई 15 -- मझिआंव। जिला अंतर्गत बरडीहा थाना क्षेत्र के 30 साल से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के आरोपी 75 वर्षीय रामधनी रजवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह मझिआंव थानाकांड संख्या 69/1995 में आरोपी सहित 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उनमें 10 लोग सजा काट चुके हैं। बाकी चार अभियुक्त फरार चल रहे थे। उनमें से एक अभियुक्त सलगा गांव निवासी रामधनी रजवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...