लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- हृदय घात के बढ़ रहे मामलों और युवाओं के चपेट में आने को लेकर गोष्ठी आयोजित हुई। विश्व हृदय दिवस पर डोन्ट मिस ए बीट एक गोष्ठी का आयोजन जिला अस्पताल सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएमएस डा. आरके कोली ने की। डॉ सैयद मोहम्मद राजा ने कहा की 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को नियमित जांच करवानी चाहिए। डॉ शिशिर पांडे जिरियाट्रिक फिजिशियन ने हृदय घात से बचने को किट को सदैव अपने पास रखने के लिए बताया। साथ ही दिल को अधिक कार्य करने को लेकर कसरत करते रहने। जिससे दिल कठिन परिस्थितियों में कार्य करने हेतु सक्षम हो सके। डाइट के अनुरूप कार्य भी जरूरी है। मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला ने मानसिक रोगों की वजह से हृदय की बीमारियों पर चर्चा की। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी वर्मा ने बच्चों में दिल की बीमारियों के बढ़ रहे कारकों प...