नोएडा, मई 8 -- नोएडा, संवाददाता। रोटरी क्लब द्वारा सेक्टर - 31 स्थित रोटरी ब्लेड सेंटर के आईएमए सभागार में पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति और युवा क्रांति सेना के सहयोग से छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्या ज्योति स्कॉलशिप परीक्षा में चयनित कक्षा छह, सात और आठवीं के 30 विजेता छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्राशंत राज शर्मा और ईपैक ग्रुप के एमडी संजय सिंघानिया ने किया। बता दे कि 25 अप्रैल को आयोजित इस परीक्षा में नोएडा के सर्वोदय विध्या मंदिर, कृष्णा पबल्कि स्कूल, एसआर पब्लिक स्कूल, सनबीज़ पब्लिक स्कूल, न्यू बाल भारती एकेडमी, एन.वी.एस. पब्लिक स्कूल, नवरंग पब्लिक स्कूल, एस.आर.बी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीस्मिक पब्लिक स्कूल और न्यू लाइट पब्लिक स्कूल ...