समस्तीपुर, अक्टूबर 2 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर पर चढ़कर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि घटना रोसड़ा के मालिकाना मुसहरी गांव की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 30-35 की संख्या में यहां अपराधी जुटे थे। इन अपराधियों ने घर पर चढ़कर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद गांव वालों ने मिलकर 3 बदमाशों को पकड़ लिया है। इनके पास दो बाइक, कट्टा और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में ले लिया। मीडिया से बातचीत में यहां के रहने वाले दुर्गा प्रसाद ने बताया है कि 30-35 लोग वहां आए थे और वहां आकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- बिहार में लड़की की मांग में जबरन भरा सिंदूर, 'शादी की है' बोल ले जाने लगा लड़का दुर्गा प्रसाद ने बताया है कि ...