सहरसा, मई 19 -- नवहट्टा। कोसी पूर्वी तटबंध किनारे स्थित डुमरा गांव निवासी फुलो सदा को देसी शराब तस्करी मामले में हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान एस आई संजीव कुमार द्वारा फुलो सदा के पास से 30 लीटर देसी शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार द्वारा आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा शराब व कोरेक्स सहित नशा के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष अभियान के बावजूद लगातार बड़े पैमाने पर देसी शराब संग तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...