जहानाबाद, फरवरी 18 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मैनपुरा ग्राम से 30 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। इसके बाद कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मैनपूरा ग्राम के बधार से पुलिस को एक बोरे में 30 लीटर देशी शराब मिली है। शराब के साथ एक नाबालिग लड़का भी मिला है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि इस नाबालिग को शराब तस्कर गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा होगा। शराब के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जा रही है। जानकारी प्राप्त होते ही उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...