सहरसा, नवम्बर 28 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में कोठिया मोड़ के निकट विशेष छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को कोठिया मोड़ के निकट मोटरसाइकिल से अवैध देसी शराब निकलने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गन्तव्य स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने विशेष छापेमारी सहित वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार वाहन चेकिंग होते देख एक मोटरसाइकिल सवार भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर रोका। पुलिस ने बीआर 19 जेड 2681 को कब्जे में ले तलाशी किया।तलाशी में मोटरसाइकिल से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस ने वाहन पर सवार जलई थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी जामुन रजक को देसी...