मधेपुरा, अक्टूबर 7 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। ग्वालपाड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि इस दौरान कारोबारी बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा। मौके से बाइक को जब्त कर लिया गया है। एसआई अंकिता कुमारी ने बताया कि बीते रविवार को दोपहर में मधुराम हाईस्कूल के पास ब्लॉक रोड पर वाहन चेकिंग के द्वारा सूचना मिली कि रही गांव की तरफ से दो कारोबारी बाइक पर सवार होकर देशी महुआ शराब की खेप लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही चौकसी बढ़ा दी गई। इसी बीच रही गांव की तरफ से आते बाइक पर सवार दो लोगों पर नजर पड़ी। बाइक के सीट पर प्लास्टिक का एक बोरा रखा हुआ था। पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही दोनों बाइक घुमा कर भागने लगा। पुलिस बलों के साथ पीछा करने पर दोनों बाइक और सीट पर रखे बोरे को छोड़ क...