बलिया, मई 23 -- बलिया, संवाददाता। कच्ची शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को अभियान चलाया गया। टीम ने रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची दारु, लहन व उपकरणों को बरामद किया। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मची हुई है। रेवती कस्बा समेत इलाके के कई गांवों में कच्ची शराब बनाकर बेचने का कारोबार होता है। इसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की ओर से अब तक कई बार छापेमारी कर कार्रवाई की गयी है। कुछ दिनों पहले हुई कार्रवाई के बाद एक बार फिर भाखर गांव में शराब बनने की सूचना पर गुरुवार को आबकारी टीम पहुंच गयी। गांव व खेत-खलिहान में छानबीन कर टीम ने करीब 30 लीटर कच्ची दारु बरामद किया। इसके साथ ही जमीन पर प्लास्टिक की पन्नियों व ड्रमों में आदि में गाड़े गये करीब छह कुंतल लहन को खोदाई कर बा...