प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- प्रतापगढ़। शनिवार को मानधाता के वीरमपुर में आबकारी निरीक्षक मैथली शरण सिंह की टीम ने चार स्थानों पर छापे मारते हुए करीब 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की। मौके पर करीब 400 किलो लहन और भट्ठी नष्ट की गई। आबकारी अधिनियम के तहत तीन मुकदमें दर्ज कराए गए। छापामारी के दौरान ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए अवैध शराब के निर्माण/बिक्री आदि गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...