मधेपुरा, सितम्बर 9 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अनुकंपा और वंचित श्रेणी के तहत लिपिक एवं परिचारी पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में डीएम तरनजोत सिंह ने 30 लिपिक और 6 परिचारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बताया गया कि पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रथम चरण में 52 लिपिक और 17 परिचारी को नियुक्ति पत्र दिया गया था। मौके पर डीएम श्री सिंह ने नव नियुक्त कर्मियों से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में इन नियुक्तियों से विद्यालयों के प्रशासनिक और शैक्षिक वातावरण को और मजबूती म...