जमशेदपुर, फरवरी 21 -- आयकर विभाग की ओर से रजिस्ट्री ऑफिस में कोल्हान स्तरीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इसके आयोजन का उद्देश्य स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन (एसएफटी) से कोई बड़ा लेनदेन छिप नहीं सके, इसके बारे में बताना और इसका पालन करने के लिए संबंधित को जागरूक करना था। खास तौर से जमीन-मकान की खरीद-बिक्री में 30 लाख या इससे अधिक के लेन-देन का ब्योरा संधारित करने के बारे में बताना था। आयकर अधिकारी राजीव कुमार और आयकर इंस्पेक्टर रूपक कुमार ने इसके बारे में विस्तार से बताया। दरअसल, इस कार्यशाला के माघ्यम से टैक्स का दायरा बढ़ाना और बड़ी खरीद-बिक्री का हर ब्योरा आयकर की नजर में रहे, यह सुनिश्चित करना था। खास तौर से नो पैन ट्रांजेक्शन को भी इसके दायरे में लाने की बात कही गई। इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील और रजिस्ट्री स...