गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम आर्थिक अपराध शाखा-1 पुलिस ने जमीन प्लॉट खरीद-बिक्री के मामले में 30 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इसी तरीके से लगभग 96 लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए कुल 10 करोड़ रुपये की ठगी की है। गुरुग्राम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीतीश कुमार (निवासी मोसादनपुर, बेगूसराय, बिहार, वर्तमान निवास देवनगर, रिठौज) के रूप में हुई है। आरोपी भोंडसी क्षेत्र में रहता है और शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी संचालित करता है। नीतीश कुमार के खिलाफ भोंडसी थाना में शिकायत दर्ज हुई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी की फर्म खाटूश्याम प्रॉपर्टी से रेयान एन्क्लेव, देवनगर पार्ट-2, भोंडसी में एक प्लॉट खरीदा था। नीतीश कुमार ने खुद को प्ल...