नवादा, अक्टूबर 7 -- वारिसलीगंज, निसं। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा निवासी एक व्यवसायी ने उत्तर प्रदेश के गल्ला व्यवसायी द्वारा दी गई चेक बाउंस होने के बाद वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना में दिए गए आवेदन में बाघीबरडीहा के मेसर्स मां गायत्री खाद्य भंडार के संचालक अर्जुन साव के पुत्र पन्नालाल साव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला अंतर्गत नैनी निवासी आशुतोष केशर वाणी व उनकी पत्नी पिंकी केशर वाणी के पास डिमांड करने पर गल्ला भेजते थे। कहा गया कि 17 जनवरी से 28 मार्च 2025 तक भेजा गया गल्ला का भुगतान उनके द्वारा किया गया। लेकिन बकाया 73 लाख 48 रूपये का भुगतान करने में वे आनाकानी करते रहे। काफी आग्रह के बाद बकाया राशि में से 30 लाख का चेक मेरे पास भेजा गया, जो बाउंस कर गया। उन्होंने चेक बाउंस करने की जानकारी भी द...