सुपौल, फरवरी 17 -- सरायगढ़। पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी वार्ड 8 और 9 सहित भपटियाही पंचायत के वार्ड 13 में छापेमारी कर 2 क्विंटल 13 किलो गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सरायगढ़ पंचायत के चिकनी वार्ड 8 और 9 सहित भपटियाही पंचायत के वार्ड 13 में तस्कर गांजा की खेप घरों में छिपाकर रखे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सबसे पहले सरायगढ़ पंचायत के चिकनी वार्ड 8 निवासी देबू सदा के घर की तलाशी ली तो 71 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ही तस्कर देबू सदा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चिकनी वार्ड 9 में ही रामचंद्र पासवान के घर की तलाशी ली गई त...