गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम ने शुक्रवार को सेक्टर-38, इस्लामपुर कॉलोनी और सेक्टर-47 में अवैध रूप से सड़कों पर लगी रेहड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। करीब 30 रेहड़ियों को जब्त किया गया। ये रेहड़ियां सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाई गई थी। इसके अलावा टीन-शेड और खोखों को हटाया गया है। नगर निगम प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने सड़कों और फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में अब रोजाना अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...