मेरठ, जुलाई 16 -- सावन मास में शिव भक्त मीलों दूर चलकर कांवड़ लेकर आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं यह कठिन यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन महादेव का गंगाजल से जलाभिषेक करने की कामना रखते हैं। इस इच्छा को पूरा करने के लिए हर बार की तरह इस साल भी डाक विभाग ने गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रधान डाकघर और उप डाकघरों में व्यवस्था की है। लोग यहां से गंगाजल की बोतल खरीद सकते हैं। यह बोतल 250 मिली के साइज में 30 रुपये में मिलेगी। बोतल के ऊपर डाक विभाग का लॉगो चिपका है। प्रवर अधीक्षक डाकघर ने बताया कि मंडल में गंगाजल बोतल का स्टाक पर्याप्त मात्रा में है। गंगाजल प्रधान डाकघर कैंट और सिटी (दोनों डाकघर कैंट परिसर में ही स्थित है) में उपलब्ध हो गया है। दूसरी ओर, डाक विभाग के अधिकारी शहर में कचहरी एवं अन्य उपशाखाओं म...