सुल्तानपुर, जनवरी 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता । रविवार को गरीब सेवा ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोलाघाट स्थित एक हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गरीब सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता की देखरेख में सुल्तानपुर की जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में हुआ। संस्था के जिलाध्यक्ष विजय भोजवाल ने बताया कि शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें दो महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान कर सामाजिक जिम्म...