मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- मोतिहारी। शहर के बेलिसराय पावर हाऊस से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्षा ज्यादा व निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इसके लिए बेलिसराय पावर हाऊस की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। बुधवार को यहां पांच मेगावाट के पावर ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 10 मेगावाट के पावर ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन शुरू किया गया। इसके साथ बेलिसराय फीडर की क्षमता बढ़कर 30 मेगावाट की हो जाएगी। पांच की जगह 10 मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया :- बिजली विभाग के एसडीओ राजीव कुमार मिश्रा व कनीय अभियंता अर्चना कुमारी की देखरेख में पांच मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर उतारा गया व 10 मेगावाट के पावर ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन शुरू हुआ। इस कारण पहले दिन शहर के बेलिसराय, चांदमारी, श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, अंबिका नगर, आजाद नगर...