हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- धर्मनगरी में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम की अलाव व्यवस्था अभी तक पूरी तरह शुरू नहीं हो पाई है। हालात यह हैं कि निर्धारित 30 स्थानों में से केवल 19 जगह ही रात के समय अलाव जलाए जा रहे हैं, जबकि सुबह के समय अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब, असहाय, बुजुर्गों और खुले में काम करने वाले श्रमिकों पर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय ठंड अधिक होती है, ऐसे में अलाव न जलने से दिक्कत होती है। नगर निगम में अलाव व्यवस्था की निगरानी कर रहे लिपिक ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को दोबारा किया जा रहा है। इसके बाद सभी चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...