लखीमपुरखीरी, जून 22 -- तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। समाधान दिवस मनाया में राजस्व विभाग की सबसे अधिक शिकायतें आईं। जिसमें कुल 30 शिकायतें आईं और मौके से केवल तीन शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 15, पुलिस विभाग की चार, नगर पालिका की एक, विकास विभाग की दो, पूर्ति विभाग की एक, विद्युत विभाग की पांच व अन्य विभागों की दो शिकायतों समेत कुल 30 शिकायतें आईं। इसमें से राजस्व की तीन शिकायतों का मौके से निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, सीओ यादवेंद्र यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...