जौनपुर, मई 22 -- मछलीशहर, संवाददाता। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर से भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए रोडवेज बस स्टैंड में आकर संपन्न हुई। 30मीटर लंबे तिरंगा झंडा के साथ हाथों में हिंदुस्तानी सेना की गाथा अंकित तख्ती लिए हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सायं काल तिरंगा यात्रा निकाली। सरस्वती विद्या मंदिर से आरम्भ होकर नगर के मंगलबाजार, सराय, सादीगंज, मुंगराबाद शाहपुर तिराहे से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तिरंगा यात्रा के दौरान लोग भारतीय सेना और देश के पक्ष में नारेबाजी करते रहे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अजय सिंह के अलावा पूर्व विधायक जगदीश सोनकर, राकेश शुक्ला, मेवालाल गौतम, संतोष कुमार जायसवाल, अभिषेक नारायण सिंह आदि लोग मौजूद ...