पाकुड़, मार्च 20 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील ने अपने कार्यालय कक्ष में जनवितरण दुकानदारों के साथ ऑनलाईन मीटिंग कर कई दिशा निर्देश दिये। मीटिंग द्वारा आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील ने जनवितरण दुकानदारों को सभी राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी 30 मार्च तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 96169 राशनकार्ड धारी है जिनमें 67300 राशनकार्ड धारी का ई-केवाईसी हो चुका है। शेष बचे कार्डधारियों का ई-केवाईसी 30 मार्च तक पूरा हो जाना जरूरी है। ई-केवाईसी नहीं होने पर राशनकार्ड स्वतः डिलीट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें जनवितरण दुकानदार ग्राम मुहल्ले में विशेष शिविर का आयोजन कर छूटे हुए कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करेंगे । मीटिंग में आपूर्ति पद...