सहारनपुर, सितम्बर 19 -- थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत चल रहे अभियान में 30 मनचलों को पकड़ लिया। आरोपियों को थाने लाकर कानून का पाठ पढ़ाया गया, जिसके बाद आरोपियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में थाना गागलहेड़ी पुलिस की एंटी रोमियो टीम गागलहेड़ी क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज के आसपास छात्राओं को देखकर हुडदंग बाजी कर रहे थाना 30 युवकों को पकड़कर थाना लाया गया। सभी युवको के परिजनो से सम्पर्क कर थाने बुलाया गया। युवकों की हरकतों से उनके परिजनों को अवगत कराया। इसके साथ ही आरोपियों को कानून को पाठ पढ़ाया गया, जिसके पश्चात आरोपियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। भविष्य में ऐसी हरकत करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल...