श्रावस्ती, मई 27 -- श्रावस्ती। जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में खेलो इण्डिया सेन्टर के तहत कबड्डी खेल संचालित किया जा रहा है। जिसमें 30 बालक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण में खिलाड़ियों के लिए किट, जूता, मोजा, ट्रैकशूट एवं खेल सामग्री जिला खेल कार्यालय श्रावस्ती की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। इसके क्रम में वर्ष 2025-26 के लिए रिक्त 15 स्थानों पर बालक बालिकाओं के चयन ट्रायल का आयोजन 30 मई को अपरान्ह चार बजे से जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में आयोजित किया जायेगा। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी साथ में लाना अनिवार्य है। इसकी पूरी जानकारी के लिए लिपिक विकास कुमार गिरी के मोबाइल नंबर 9651385722 से सम्पर्क किया जा...