गंगापार, जुलाई 11 -- थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक पशुपालक की 30 भेड़ों को चुरा लिया। यह घटना गुरुवार रात की है, जब बेनीपुर निवासी दीप चंद्र पाल पुत्र दुर्गा प्रसाद पाल अपने रिश्तेदार राम लखन पाल निवासी कुलमई, सुखलाल का पूरा के साथ भेड़ें चराने के लिए निकले थे। शाम करीब सात बजे दोनों ने भेड़ों के झुंड को राम का पूरा बड़ी बारी में एकत्र कर दिया। वहीं पास में भोजन करने के बाद चारपाई पर आराम करने लगे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए दोनों ने अपने साथ रखी पॉलीथीन ओढ़ ली और सो गए। इसी बीच अज्ञात चोर टाटा मैजिक वाहन से मौके पर पहुंचे और झुंड में बैठी 30 भेड़ों को चुपचाप उठा ले गए। पीड़ित दीप चंद्र पाल ने लिखित शिकायत कौंधियारा थाने में दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...