मधुबनी, मार्च 12 -- हरलाखी। खिरहर थाना की पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के हाटपरसा गांव निवासी विवेक कुमार व दीपक कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया कि एसआई नागेन्द्र कुमार अन्य पुलिस बल के साथ बौरहर से बालाराही जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस बल ने खदेड़कर दोनो को दबोच लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...