भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक पर मंगलवार को ट्रेन संख्या 13333 अप (दुमका-पटना) के एसी कोच से मुंगेर जिला के असरगंज निवासी मनीष कुमार को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब की खेप लेकर भागलपुर आ रहा है। ट्रेन की जांच के दौरान देखा कि एक व्यक्ति पिट्ठू बैग और हैंड बैग में कुछ भारी सामान लेकर संदिग्ध हालत में ट्रेन के बी 5 कोच के वाशरूम के पास खड़ा है। संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत उक्त एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा हिरासत में लिया गया। पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान बताई और उनके पास से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ की गई है।

हिंदी हि...