अररिया, सितम्बर 25 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने बुधवार की सुबह मुख्य बाजार में चैकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि एक कारोबारी बाइक से सिकटी से कुर्साकांटा की ओर शराब का खेप ले जाने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर मुख्य बाजार में वाहन चैकिंग अभियान शुरु किया गया। इस दौरान सिकटी की ओर से आ रहे एक बाइक चालक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया। पुलिस बल के सहयोग से उस बाइक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान बाइक के डिक्की से 30 बोतल अर्थात 18 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार बाइक चालक चंदन सरदार पिता नारायण सरदार बारुदह सिकटी का रहने वाला बताया जाता है। थानेदार...