बुलंदशहर, जनवरी 25 -- जहांगीराबाद क्षेत्र के रोंडा फीडर से जुड़ी रौरा, लोहरा,असावरी, बदरखा क्षेत्र की लगभग 3 किलोमीटर लंबी 11 केवीए की विद्युत लाइन को चोरों ने शनिवार की देर रात काट लिया और लाखों रुपए की कीमत के तार चोरी कर ले गए। रविवार सुबह बिजली आपूर्ति ठप मिलने पर ग्रामीणों को जानकारी लगी। उन्होंने तुरंत पुलिस व विद्युत विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पुलिस की कई टीम भी पहुंच गई और जांच पड़ताल की है। जेई ने बताया कि चोरों द्वारा करीब 3 किलोमीटर लंबी 11 केवीए लाइन काटी गई है। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है तथा थाने में तहरीर दी जा रही है। जिले में बिजली की लाइन को निशाना बना रहे चोर जिले में बिजली लाइन चोर सक्...