कौशाम्बी, जून 3 -- पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने सोमवार की शाम 30 पाउच देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जाफरपुर महावां निवासी ज्ञानचंद्र पुत्र बच्ची लाल को उसके गांव की आम की बाग के समीप से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ठेके से शराब खरीदकर लाता है और गांव में ओवररेट पर बेचता है। मुकदमा दर्ज कर जमानतीय अपराध होने के कारण आरोपी को थाना स्तर से ही जमानत दे दी गई है। पुलिस ने आसपास के शराब बिक्रेताओं से भी कहा है कि वह किसी को भी थोक में बिक्री करने के लिए शराब नहीं दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...