पूर्णिया, मई 11 -- पूर्णिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। जिले में पंचायत सरकार भवन नर्मिाण कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन की निगरानी और विभागीय दिशा-नर्दिेशों के तहत अब तक 139 पंचायतों में नर्मिाण कार्य प्रगति पर है, जबकि शेष 61 पंचायतों में नर्मिाण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी। वहीं जिले की 30 पंचायतों में भवन नर्मिाण कार्य पूर्ण हो चुका है और ये भवन अब पूरी तरह क्रियाशील हो गए हैं। यहां पंचायत स्तरीय योजनाओं का क्रियान्वयन, आमजन से जुड़ी शिकायतों का समाधान एवं अन्य प्रशासनिक कार्य नियमित रूप से हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हमारा ...