मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण आई बाढ़ जिले में भयावह हो चुकी है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले के सदर, जमालपुर, बरियारपुर, धरहरा और हवेली खड़गपुर के 30 पंचायत के 213 गांव पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। जबकि नगर निकाय क्षेत्र के 15 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं। जिला में ग्रामीण क्षेत्र के 26 हजार घर के 02 लाख 20 हजार आबादी तथा शहरी क्षेत्र के 21600 घरों की 18 हजार आबादी बाढ़ की चपेट में है। इसके अलावा 7933 पशु भी बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आवागमन के लिए नि:शुल्क 80 नावों का परिचालन कराया जा रहा है। नाव की सहायता से लोग परिवार व पशु तथा जरूरी सामान के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग प्रशासन द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल या उंचे स्थान की ओर ...