पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से प्रसारित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत नगर निकायों में बनने वाले सड़कों एवं नालों का शिलान्यास किया। इसके लिए पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत पूरे प्रदेश की बड़ी व चौड़ी सड़कों का निर्माण और व्यापक नाला व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के वित्तीय वर्षों में कुल 80 नए सड़क नाला निर्माण के प्रस्ताव मेरे द्वारा शासन को प्रेषित किए गए थे। जिनमें से 30 सड़कों तथा नालों का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इन सभी कार्यों का निर्माण राज्य निर्माण निगम बुडको द्वारा कराया जाएगा। विधा...