कुशीनगर, दिसम्बर 17 -- कुशीनगर। गन्ना मूल्य भुगतान में अग्रणी रहने वाली रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल ने 25 से 30 नवम्बर तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। इसके पूर्व चीनी मिल ने 24 तक भुगतान किया था। जिले में सबसे पहले पेराई शुरू करने के साथ-साथ समयबद्ध भुगतान कर मिल ने अपने उत्कृष्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र के दौरान 24 से 30 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का कुल 13 करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खातों में अंतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है। हमारा प्रयास है कि किसानों को समय पर भुगतान मिले और किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना ही मिल पर आपूर्ति करें, जिस...