बोकारो, नवम्बर 29 -- बोकारो में क्रिसमस उत्सव की तैयारी अभी से शुरु हो गई है। लोगो की मांग देखते हुए दुकानदारो की ओर से भी खास तैयारी की गई है। ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इसके एक माह पूर्व एड्वेंट डे के साथ ही तैयारी शुरू हो जाती है। इस वर्ष एड्वेंट संडे 30 नवंबर से शुरू होगा। एड्वेंट डे यानी संडे पर जिले के कई गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा होगी और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जहां अनुयायियों के बीच धर्मगुरु शांति व भाईचारे का संदेश देंगे। मसीही एके हलधर ने बताया कि इसी दिन से ईसा मसीह के जन्मोत्सव के लिए आगमन काल का आरंभ माना जाता है। धर्मगुरु शांति, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देंगे। इसे लेकर आरसी चर्च, सिटी चर्च, जीईएल चर्च आदि स्थानों पर मसीही तैयारी में जुट गए हैं। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से पूर्व ग...