कुशीनगर, नवम्बर 26 -- कुशीनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सांसद और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय रामायण राय की 105 वीं जयंती 30 नवंबर को मनाई जाएगी। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में तीन किमी लंबी सम्मान यात्रा भी निकाली जाएगी। इस आशय की जानकारी पूर्व विधायक शशि शर्मा तथा उनकी बेटी तन्मया गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि सम्मान यात्रा सुबह 10 बजे गड़हियां मोड़ फाजिलनगर से प्रारंभ होकर जूनियर हाई स्कूल परिसर में पहुंचेगी। वहां स्वर्गीय रामायण राय की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व, उनके संघर्ष, समाजवादी मूल्यों और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी, ताकि नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिल सके। इस दौरान क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा उनके आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी ह...